हापुड़ के विशाल ने 2018 में अपने पिता का ₹50 करोड़ का बीमा कराया
2024 में मामूली हादसे में पिता को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया और षड़यंत्र रचकर मरवा दिया. क्लेम हुआ तो पिता के नाम 61 बीमा पॉलिसी निकली जिनका प्रीमियम ₹30 लाख साल था
विशाल की महीने की कमाई महज ₹25 हजार है. पुलिस ने केस दर्ज कर विशाल और उसके दोस्त को जेल भेजा है
विशाल की मां की मौत 2017 में हुई. ₹25 लाख बीमा का क्लेम मिला. पहली पत्नी की मौत का भी ₹30 लाख क्लेम मिला
तीसरी पत्नी की बीमा कराना चाहता था मगर बीबी को बीमा के लिए विशाल की बेसब्री रास नहीं आई. किसी तरह उसे पिछली मौतों की खबर मिल गयी. उसने बीमा कंपनी से षड़यंत्र का खुलासा कर दिया
पुलिस और इंश्योरेंस कंपनी की जांच के मुताबिक परिवार में हुई तीनों मौतों का मोटिव बीमा की रकम हासिल करना था‼